Yes Bank Share Price: येस बैंक के शेयर की कीमत में 5 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली और यह 20 रुपये तक पहुँच गया इस बढ़त की एक बड़ी वजह यह है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने जापान की मशहूर कंपनी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन को बैंक में हिस्सेदारी लेने की अनुमति दी है अब यह कंपनी येस बैंक की लगभग 25 प्रतिशत तक पूंजी और वोटिंग अधिकार अपने पास रख सकती है।

एक साल में उतार चढ़ाव
पिछले एक साल में येस बैंक के शेयर ऊपर नीचे होते रहे हैं कभी इनमें तेजी आई और कभी इनकी कीमत कम हो गई हाल के कुछ कारोबारी सत्रों में शेयर में अच्छी बढ़त हुई है पिछले पाँच सालों में लगभग 3 प्रतिशत और पिछले छह महीनों में 11 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई है लेकिन पूरे एक साल का हिसाब देखा जाए तो इसमें 18 प्रतिशत की गिरावट भी हुई है।
नए सौदे की मंजूरी
येस बैंक ने बताया कि रिजर्व बैंक ने जापानी बैंकिंग कंपनी को बैंक में एक खास हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है हालांकि रिजर्व बैंक ने साफ कर दिया है कि इस सौदे के बाद भी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन को बैंक का मालिक या प्रवर्तक नहीं माना जाएगा यह मंजूरी सीमित समय के लिए दी गई है और इसके जरिए कंपनी धीरे धीरे अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।
किन बैंकों से खरीदी जाएगी हिस्सेदारी
इस सौदे में भारतीय स्टेट बैंक अपनी 13 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी बेचेगा इसके अलावा सात और बड़े बैंक भी अपनी थोड़ी थोड़ी हिस्सेदारी देंगे इनमें Axis Bank, Bandhan Bank, Federal Bank, HDFC Bank, ICICI Bank, IDFC First Bank और Koyak Mahindra Bank शामिल हैं इन सबकी कुल हिस्सेदारी लगभग 7 प्रतिशत है इन्हें जोड़कर सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन को 20 प्रतिशत से ज्यादा शेयर मिलेंगे यही वजह है कि येस बैंक के शेयर की कीमत में तेजी देखने को मिली है और निवेशकों में उत्साह बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें: