Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया नाम की टेलीकॉम कंपनी पर बहुत ज्यादा कर्ज है और इसी वजह से इसके शेयर की कीमत अचानक नीचे चली गई कंपनी के शेयर एनएसई पर बड़ी गिरावट के साथ सात रुपये से भी कम हो गए पहले कुछ दिनों से कंपनी के शेयर लगातार ऊपर जा रहे थे लेकिन राहत योजना की खबर सच न होने पर इसमें तेज गिरावट देखी गई।

Idea Share Price
खबरें थीं कि सरकार की तरफ से कंपनी को थोड़ा समय और मिल सकता है ताकि वह अपना बकाया आराम से चुका सके कहा जा रहा था कि सरकार पेनल्टी और ब्याज में भी कुछ छूट दे सकती है लेकिन अब साफ हो गया है कि ऐसा कोई कदम फिलहाल नहीं उठाया जाएगा इससे कंपनी के निवेशकों में निराशा फैल गई और शेयर की कीमत गिर गई।
कंपनी को बढ़ता घाटा
वोडाफोन आइडिया का नुकसान पहले से ही बढ़ रहा था कंपनी को इस बार छह हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का घाटा हुआ इसका कारण सरकार को देने वाली फीस और बढ़ते वित्तीय खर्च बताए जा रहे हैं कंपनी को स्पेक्ट्रम इस्तेमाल और लाइसेंस फीस में भी पिछले साल के मुकाबले ज्यादा पैसा देना पड़ा जिसकी वजह से नुकसान और बढ़ गया।
आय में थोड़ी बढ़त पर मुश्किल बरकरार
कंपनी की कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी जरूर हुई है और प्रति ग्राहक से आने वाला औसत पैसा भी बढ़ा है इसके बावजूद घाटा कम होने के बजाय और बढ़ गया कंपनी ने नेटवर्क सुधारने में भी खर्च किया ताकि ग्राहक कम न हों पहले जहां लाखों ग्राहक छोड़कर जा रहे थे वहीं अब यह संख्या काफी घट गई है लेकिन फिर भी मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं।
कैसे हो सकती है दोबारा रिकवरी
कंपनी ने अपने नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति भी कर दी है उम्मीद है कि नया नेतृत्व कंपनी की हालात सुधारने में मदद करेगा हालांकि कर्ज और बढ़ते खर्च अभी भी कंपनी के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं अब देखना यह है कि वोडाफोन आइडिया इन मुश्किल हालात से कैसे बाहर निकल पाती है।