Vedanta Limited ने आज यानी 21 अगस्त 2025 को बोर्ड की बैठक रखी है जिसमें कंपनी वित्त वर्ष 2025 के लिए दूसरी अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेगी। इससे पहले कंपनी ने जून महीने में पहला अंतरिम डिविडेंड सात रुपये प्रति शेयर दिया था। अब कंपनी ने शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए 27 अगस्त को रिकॉर्ड डेट घोषित की है।

पिछली बार मिला था बड़ा रिटर्न
Vedanta अपने शेयरधारकों को लगातार अच्छे रिटर्न देने के लिए जानी जाती है। पिछली वित्तीय साल कंपनी ने चार अंतरिम डिविडेंड दिए थे जिनकी कुल कीमत 43.50 रुपये प्रति शेयर रही थी। इस वजह से निवेशकों में इस बार के फैसले को लेकर काफी उत्सुकता है।
बड़ी संख्या में छोटे निवेशक
Vedanta में खुदरा निवेशकों की संख्या लगभग 20 लाख है। मार्च तिमाही के अंत तक इन छोटे निवेशकों का हिस्सा करीब 11.25 प्रतिशत था। कंपनी का कहना है कि रिकॉर्ड डेट पर जिनके पास शेयर होंगे वही इस अंतरिम डिविडेंड का लाभ उठा पाएंगे।
भविष्य का अनुमान
जेपी मॉर्गन नाम की ब्रोकरेज कंपनी ने अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 2026 में Vedanta का डिविडेंड आधा होकर करीब 25 रुपये प्रति शेयर रह सकता है। जबकि 2027 में यह अनुमान 27 रुपये प्रति शेयर का लगाया गया है।
कंपनी की आधिकारिक घोषणा
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज में फाइलिंग कर जानकारी दी है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 21 अगस्त को रखी गई है। इसमें वित्तीय वर्ष 2025 26 के लिए दूसरी अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा। साथ ही कंपनी ने साफ किया कि रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त रहेगी ताकि यह तय हो सके कि किन निवेशकों को लाभ मिलेगा।
Vedanta Share Price में गिरावट
हालांकि डिविडेंड की खबर के बावजूद बुधवार को कंपनी के शेयर 2.56 प्रतिशत गिरकर 438.55 रुपये पर बंद हुए। इसका कारण कंपनी की डिमर्जर योजना में देरी बताई जा रही है। एनसीएलटी ने इस योजना पर अगली सुनवाई 17 सितंबर तक टाल दी है। सरकार ने आपत्ति जताई है कि कंपनी ने राजस्व और देनदारियों से जुड़े कई अहम पहलू छुपाए हैं।
SEBI ने जताई सख्ती
इस बीच SEBI ने भी कंपनी पर सवाल उठाए हैं। नियामक संस्था का कहना है कि Vedanta ने डिमर्जर प्रस्ताव में बदलाव किए जबकि पहले ही मंजूरी मिल चुकी थी। इसे गंभीर नियम उल्लंघन मानते हुए SEBI ने प्रशासनिक चेतावनी जारी की है।