Vikram Solar Share Price: विक्रम सोलर का नाम हर जगह सुनाई दे रहा है क्योंकि यह कंपनी सौर ऊर्जा बनाने का काम करती है और हाल ही में इसका शेयर बाजार में प्रवेश हुआ है कंपनी के शेयर की कीमत जब बाजार में आई तो यह लगभग तीन सौ चालीस रुपये पर दिखी जबकि इसका असली दाम तीन सौ बत्तीस रुपये रखा गया था इस तरह शुरुआत में थोड़ी बढ़त देखने को मिली।

Vikram Solar Share Price
जब भी कोई नई कंपनी अपने शेयर बाजार में लाती है तो लोग देखते हैं कि उसमें निवेश करने से उन्हें फायदा होगा या नहीं विक्रम सोलर के शेयरों में भी ऐसा ही हुआ छोटे बड़े निवेशकों ने इसमें रुचि दिखाई और इसकी मांग उम्मीद से कहीं ज्यादा रही आम निवेशकों ने भी अच्छा खासा हिस्सा खरीदा जबकि बड़े संस्थागत निवेशकों ने तो बहुत ज्यादा संख्या में इसे अपनाया इससे साफ होता है कि कंपनी पर सबका भरोसा बढ़ रहा है।
कंपनी की योजना और भविष्य
विक्रम सोलर सिर्फ पैनल बनाने तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह देश में नई फैक्टरियां खोलने और अपनी क्षमता बढ़ाने की योजना बना रही है कंपनी सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नए काम शुरू करना चाहती है और इसके लिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल करेगी इसका लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा बिजली सूरज की रोशनी से बनाई जाए और इसे भारत के साथ दूसरे देशों तक भी पहुंचाया जाए।
निवेशकों के लिए सलाह
जो लोग तुरंत लाभ चाहते हैं उन्हें शुरुआत में थोड़ी बढ़त देखने को मिल सकती है लेकिन असली सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि कंपनी अपने काम को कितनी ईमानदारी और अनुशासन से करती है अगर कंपनी अपने खर्चों को सही तरीके से संभाल पाए और सरकार की नीतियों का साथ मिला तो इसका भविष्य और भी उज्ज्वल हो सकता है इसलिए निवेशकों के लिए यह जरूरी है कि वे जल्दबाजी में फैसला न करें और लंबे समय की सोच के साथ कदम उठाएं।
यह भी पढ़ें:
- निवेशकों की होने वाली है मौज, यह बैंक दे रही बोनस शेयर, मत करना बेचने की भूल
- स्टॉक मार्केट में उठी हलचल, Yes Bank Share Price में आयी अचानक तेजी, जाने पूरी खबर
- Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन के शेयर हुए सस्ते, क्या खरीदना होगा सही? जानें एक्सपर्ट की राय
- RVNL vs IRFC vs RailTel: जाने कौन-सा Railway PSU स्टॉक देगा Multibagger Return
- इस Defence PSU कंपनी को मिला ₹62,000 करोड़ का आर्डर, स्टॉक में आयी तेज़ी, 5 साल में दे चुका है 640% रिटर्न